शंखनाद. INDIA देहरादून। देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड के मंत्रियों के आवासों का घेराव शुरू कर दिया है।

चार धाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों और हकहकूकधारियों ने आज मंगलवार को यमुना कॉलोनी स्थित कृषि मंत्री सुबोध उनियाल समेत अन्य मंत्रियों के आवास के बाहर धरना दिया। चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने कहा कि सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का तत्काल फैसला ले, नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान तीर्थ पुरोहित ने मंत्री सुबोध उनियाल और बिशन सिंह चुफाल के आवास के बाहर शीर्षासन कर विरोध जताया।

चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत देहरादून में सभी कैबिनेट मंत्रियों के आवास का घेराव कर रहे हैं।  महापंचायत  27 नवंबर को बोर्ड गठन के दो साल पूरे होने पर काला दिवस मनाते हुए सचिवालय का कूच भी करेगी।  एक दिसंबर से चारों धामों के पूजा स्थल के साथ ही देहरादून में क्रमिक अनशन किया जाएगा। तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन ने भाजपा सरकार को परेशानी में डालकर रख दिया है। पूर्व सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत सहित कुछ लोग देवस्थानम बोर्ड को बनाए रखने का दबाव बनाए हुए हैं, वहीं सरकार पर इसे खत्म करना का पुरोहित आंदोलन से दबाव बनाए हुए हैं। आज हुए प्रदर्शन में चारधाम महापंचायत के संरक्षक संजीव सेमवाल, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव लखन उनियाल, कोषाध्यक्ष अमित उनियाल, सह सचिव आलोक उनियाल, गंगोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पवन सेमवाल, गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल, सह सचिव निखिलेश, महा पंचायत समन्वयक राजेश सेमवाल, गंगोत्री मंदिर के रावल मुकेश सेमवाल, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत बदरीनाथ धाम के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती, सचिव डीके कोठियाल, पंडा पुरोहित महासभा बदरीनाथ धाम के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, दुर्गेश भट्ट, केदार सभा कार्यकारिणी सदस्य आचार्य संतोष त्रिवेदी, संजय तिवारी, चंडी प्रसाद तिवारी, सौरभ शुक्ला आदि शामिल रहे

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें