शंखनाद. INDIA देहरादून। उत्तराखंड में 7791 उपप्रधानों सहित कई अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों का मानदेय जल्द बढ़ेगा। महराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में गढ़वाल मंडल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिक पंचायतीराज विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उप प्रधानों का मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाएगा। जबकि जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 14 हजार और उपाध्यक्षों का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 9800 किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 1500 प्रति बैठक और क्षेत्र पंचायत सदस्य का 500 से बढ़ाकर 700 रुपये प्रति बैठक किया जाएगा।