पूर्व सीएम हरीश रावत और त्रिवेंद्र रावत की बीच हुई मुलाकात को हो रही चर्चा
शंखनाद. INDIA. देहरादून। पूर्व सीएम और कांग्रेस की कंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के बीच रविवार को हुई मुलाकात पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनीं हुई है। डिफेंस कॉलोनी के एक फिजियोथैरेपी सेंटर के पास हुई इस मुलाकात को अब पॉलिटिकल थेरेपी बन गई है। सीएम पद से हटाए जाने के बाद भाजपा नेता त्रिवेंद्र रावत की नाराजगी पहले कई बार खुलकर उजागर हुई है और वह कहते हैं कि मुझे भी नहीं पता कि सीएम पद से मुझे क्यों हटाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत से काफी लंबे समय बाद मिलना हुआ। कोरोना के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार देखकर अच्छा लगा। स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर उन्होंने अपने अंदाज में कहा मैं स्वस्थ हूं।
पदयात्रा के बहाने असंतुष्टों को साध रहे हरीश
कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। तीनों दल संपर्क अभियान छेडे हुए हैं। बीजेपी में जहां नेताओं की वापसी बाया दिल्ली हो रही है, वहीं कांग्रेस में इस पूरे ऑपरेशन को हरीश रावत ही देख रहे हैं। पार्टी की पद यात्रा अभियान के बहाने हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को डोईवाला विधानसभा में भाजपा नेता के घर जाकर संपर्क साधा था। इसे भाजपा के असंतुष्टों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हरीश रावत पिछले कुछ समय से डोईवाला में काफी सक्रिय हैं और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए वहां दौरे कर रहे हैं। कांग्रेस की नजर भाजपा के असंतुष्टों पर लगी है। भाजपा के दायित्वधारी भी अब अपना विरोध जताने लग गए हैं। त्रिवेंद्र सरकार के जाते ही दायित्वधारी भी बेरोजगार हो रखे हैं। वह चुनाव से पहले अपनी ताजपोशी चाह रहे हैं।