शंखनाद. INDIA हल्द्वानी।

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में दाखिला न मिलने पर छात्रों ने शुक्रवार को बवाल कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई छात्र घायल हो गए। इसी बीच एक छात्र आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल लेकर कॉलेज की चौथी मंजिल की छत पर चढ़ गया। छात्रों और प्राध्यापकों ने उसके हाथ से पेट्रोल छीना। इतना ही नहीं एक छात्र ने दाखिला न मिलने पर जहर खाने की दी धमकी तक दे डाली। गुस्साए छात्रों ने सीओ की गाड़ी रोक ली और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने नेशनल हाईवे भी जाम कर दिया। वहीं उग्र छात्रों ने कॉलेज के दफ्तर और कक्षाएं बंद करा दीं। कई बार भगदड़ का माहौल हो गया। हालत बिगड़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी फोर्स लेकर कॉलेज पहुंचे। जानकारी के मुताबिक स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश से वंचित सभी छात्रों को दाखिले दिए जाने की मांग को लेकर एमबीपीजी कॉलेज में  बवाल हो गया।