शंखनाद INDIA / रुद्रप्रयाग : इस साल बाबा केदार के दर्शन अधिकतर युवाओ ने की किये हैं। दरअसल, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वह भी आपको बता देते हैं, क्योकि इस बार का आकड़ा कुछ अलग ही दास्तान सुनाता हैं। जी हां, इस बार 70 फीसदी आंकड़े पर यदि गौर किया जाए तो उनमे केवल युवा वर्ग ही शामिल हैं। बता दे, 18 सितंबर से शुरू हुई यात्रा में दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, इनमें 70 फीसदी से अधिक युवा हैं। इन युवाओं ने जहां यात्रा के साथ एडवेंचर का लुत्फ लिया] वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को देखने भी पहुंचे।

युवाओ का दिलचस्पी यहां की सुंदरता पर मोहित हुई

समुद्रतल से लगभग 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है। इस वर्ष यात्राकाल में बाबा के दर्शन करने वालों में युवाओं की तादाद बढ़ी। उन्होंने यात्रा के साथ पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रहे केदारनाथ को देखा। साथ ही यहां की विषम भौगोलिक परिस्थितियों व मनोहारी वादियों का लुत्फ लिया। लखनऊ से पहली बार केदारनाथ पहुंचे ऋषभ बरतरिया और सोमेश बरतरिया ने बताया कि वे पहली बार केदारनाथ पहुंचे। बाबा के दर्शनों के साथ ही यहां पुनर्निर्माण कार्यों को नजदीक से देखने का मौका मिला है।