शंखनाद INDIA / देहरादून : आप सभी ने दिवाली का पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया होगा पर, हर साल की तरह इस साल भी बहुत सी घटनाएं आप सभी के सामने आयी होगी। न जाने आपने कितने ही वीडियो ऐसे देखे होंगे जिसमे दिवाली के दौरान कहा-कहा आग लगी हैं। यह साफ़ तरफ से दिखाया हुआ था। परन्तु क्या आप लोगो को यह भलीभांति ज्ञात हैं। दरअसल, उत्तराखंड में 2020 के मुकाबले इस बार कम जगहों पर आग लगी हैं। पिछले साल लगभग 18 जगहों पर आग लगने की घटना सामने आयी थी। यदि 2021 की बात करे तो इस साल 18 का हाफ यानी 9 घटनाएं सामने आई हुई हैं। जी हां, देहरादून में दीपावली के दिन कुल 383 शिकायतें कंट्रोल रूम में दर्ज की गईं जिनमें 9 शिकायतें आग लगने की मिलीं। दीपावली की रात इस बार आग लगने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में 50 फीसद कमी आई है। आगे पढ़े

जानते हैं सबसे बड़ी घटना कहा पर हुई हैं

सबसे बड़ा हादसा प्रेमनगर थाने में हुआ। वहां सीज वाहनों में रात करीब साढ़े नौ बजे जबरदस्त आग लग गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, धर्मपुर स्थित एलआइसी बिल्डिंग के निकट कृपालेश्वर सर्विस सेंटर में भी आग लग गई, जिससे कुछ वाहनों को क्षति पहुंची है। वहीं शाम साढ़े सात बजे जोगीवाला बद्रीपुर के पास मकान में आग लग गई जिसके लिए फायर ब्रिगेड की जरूरत नहीं पड़ी और आसपास के व्यक्तियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं हाथीबड़कला में एक मकान में रात 11 बजे आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। दिवाली के दिन ही देर रात एक बजे झाझरा के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। देर रात साढ़े तीन बजे शिवलोक कालोनी निवासी विजय कुमार व राजवीर की घर की छतों में रखी लकड़ी में भी आग लग गई और आग तेजी से फैलने लगी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें