शंखनाद INDIA / मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस से हटा दिया गया है। अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी इस केस को देखेगी। यह टीम आर्यन खान केस समेत छह मामलों की भी जांच करेंगे। वह आज मुंबई पहुंचकर जांच काम शुरू कर देंगे।

1996 बैच के आईपीएस हैं संजय

संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली है। उन्हें सबसे पहले ओडिशा पुलिस में बतौर अपर आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्हें ओडिशा पुलिस में ही आईजी की जिम्मेदारी दी गई थी। सरकार ने उन्हें सीबीआई में उपमहानिरीक्षक के पद पर भी नियुक्ति दी थी। इस समय संजय सिंह एनसीबी के उपमहानिदेशक (ऑपरेशन) के पद पर कार्यरत हैं। वहीं वानखेडे़ ने कहा कि इस केस से उन्हें हटाया नहीं गया बल्कि मैने कोर्ट में याचिका देकर इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी ने करने की मांग की थी। इसलिए आर्यन और समीर खान केस की जांच अब दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है।