शंखनाद INDIA/हिमाचल प्रदेश,शिमला। बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिवाली पर देश के कई राज्‍यों व शहरों में पटाखे जलाने की अनुमति नहीं दी गई है। कई राज्‍यों में पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। इसके अलावा कई जगहों पर ग्रीन पटाखे की ही बिक्री की अनुमति दी गई है इनसे पर्यावरण कम प्रभावित होता है।

तो वहीं हिमाचल प्रदेश में दीपावली पर पटाखों को चलाने की अनुमति है परंतु लोग केवल ग्रीन पटाखे ही फोड़ सकते हैं। एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल के आदेश अनुसार ईको फ्रेंडली पटाखे चलाने की ही अनुमति रहेगी।

प्रदेश सरकार सहित समस्त जिला के उपायुक्तों ने अपने अपने जिला वासियों से इस दीपावली ग्रीन पटाखे जलाने की अपील की है ताकि हमारे इन्वायरमेंट को कोई नुक्सान न पहुंचे। दीपावली पर शहर में लोग केवल दो घंटे यानी कि 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे चला सकेंगे।