शंखनाद / हिमाचल : फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक जांच व शारीरिक दक्षता की परीक्षा पास कर ली है, उनके लिए अब लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित हो गई है। आने वाली 7 नवंबर को यह परीक्षा करवाई जाएगी तथा इसके लिए राधा स्वामी सत्संग भवन परौर पामलपुर स्थान निश्चित किया गया है। इसके लिए वन विभाग की ओर से अपनी वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-224959 और 228029 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसमें 7507 पुरुष व 653 महिला उम्मीदवारों ने मैदान की परीक्षा पास की है। धर्मशाला सर्किल के तहत 8160 ही मैदान में शारीरिक दक्षता की परीक्षा को पार करके लिखित परीक्षा की श्रेणी में पहुंचे हैं।