शंखनाद INDIA/ हरिद्वार : आपने आए दिन न जाने कितनी ऐसी घटना सुनी होगी जिससे साफ़ पता चलता है की आज भी सड़को में हादसा होना एक आम बात हैं। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ हैं हरिद्वार में जहां दिल्ली एनसीआर के यात्रियों की गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ गया। जिसमे 1 युवक की मौत हो गयी वही 3 लोग घायल हैं। बता दे, हरिद्वार हाइवे पर तारोवाला पुल के पास एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधा रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। गाड़ी के अंदर दिल्ली के पर्यटक सवार थे। इसमें एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। आगे पढ़े

जानते हैं यह घटना कैसे हुई

हादसा बीत रविवार की रात तकरीबन एक बजे का बताया जा रहा है। दिल्ली के करोल बाग के निवासी पवन, राहुल, सुनील एवं गाजियाबाद निवासी सोनू हरिद्वार हाईवे से दिल्ली से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे। अचानक ही तारो वाला पुल से थोड़ा आगे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को कार से निकाला। इसमें पवन की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जबकि राहुल, सुनील व गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह