शंखनाद INDIA / देहरादून : दून में इस साल कारोबारी पूरी तरह ग्रीन पटाखे लेकर आए हैं। कारोबारियों के अनुसार, ग्रीन पटाखों से कम ही धुआं निकलेगा। इस साल पटाखा मार्केट में स्काई शॉट की डिमांड है। इनके दाम दूसरे पटाखों की तरह ही हैं। हां पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि के कारण पटाखे पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 से 12 फीसदी महंगे जरूर हुए हैं। दिवाली पर मिठाई, सोना-चांदी और बर्तनों की खरीदारी के साथ पटाखों की खरीदारी होती है। पिछले साल मार्केट में कम ही ग्रीन पटाखे पहुंचे थे। लेकिन, इस बार इसका कारोबार बढ़ाने के लिए ग्रीन पटाखे मंगवाए गए हैं। कारोबारियों के अनुसार, ग्रीन पटाखे सौ से 5000 रुपये तक मिलेंगे। पटाखा कारोबारी अंकित कुमार ने बताया कि इस साल ग्रीन पटाखे ही मंगवाए गए हैं। उनके अनुसार, पहले जो पटाखे पर्यावरण को 60 नुकसान पहुंचाते थे, ग्रीन पटाखे 40 तक कम नुकसान पहुंचाएंगे।