शंखनाद_INDIA/देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आराध्य बाबा केदार को लेकर अब सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस के नेता अब देवों के देव महादेव की शरण में पहुंच रहे हैं। पंजाब में प्रदेश संगठन और सरकार के बीच मचे घमासन के बीच अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य दिग्गज केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंच रहे हैं।
पंजाब में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को थामकर एकजुटता दिखाने की कोशिश के राजनीतिक निहितार्थ भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के दौर से पहले इन नेताओं के केदारनाथ दर्शन को राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है। पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा और कांग्रेस के पंजाब प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी चरणजीत सिंह चन्नी के साथ बाबा केदार के दर्शन करेंगे। रावत से शिष्टाचार भेंट को देहरादून में रुके थे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।
हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे थे। यहां उन्होंने केदारनाथ धाम के पुराने स्वरूप के अनुसार ही हक-हकूकधारियों और पुजारियों की व्यवस्था से छेड़छाड़ नहीं करने का भरोसा देकर पीएम मोदी के लिए भी सवाल उछाले थे।