शंखनाद INDIA/पंजाब। बटाला क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके अश्वनी सेखरी ने सोमवार को संयुक्त हिंदू महासभा का गठन किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे। जहां सिद्धू एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बरस पड़े। उन्होंने पंजाब कैबिनेट के फैसलों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे खोखले वादे जिनके पीछे न तथ्य हैं और न सच्चाई, उनसे कांग्रेस पार्टी की मदद नहीं हो पाएगी।

अगर सत्ता में लोग झूठ के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं तो पार्टी के साथ कोई खड़ा नहीं होगा। सिद्धू ने कहा कि पंजाब के कल्याण पर ही सिद्धू का कल्याण निहित है। पंजाब का कल्याण कैसे होगा कोई नहीं बताता और न ही कोई पूछता है।

पौने पांच साल ठोका-ठोक, जुल्म और आखिरी दो महीने में लॉलीपॉप बांटा जा रहा है। लेकिन उनसे पूछो कि कहां से दोगे। सवाल बड़ा यह है कि झूठ बोलकर और 500 रुपये देकर सिर्फ सत्ता पाना मकसद है या फिर पंजाब के लोगों का कल्याण करना है।