शंखनाद INDIA / रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है। जहां पर भालू ने अपना आतंक मचा रखा है, जिसकी वजह से अभी तक 1 दर्जन से ज्यादा मवेशियों का वह शिकार कर चुका है। जी हां, भालू पालतू जानवरों का शिकार कर रहा है, जिस कारण ग्रामीणों को खासा नुकसान हो रहा है। अब तक गांव के सभी परिवार प्रभावित हो चुके हैं। भालू एक दर्जन पशुओं को मार चुका है। दुधारू पशुओं की मौत से अब ग्रामीणों के सामने आर्थिकी का भी संकट गहराने लगा है। ग्रामीण किसी तरह से दुग्ध उत्पादन के जरिये अपनी आजीविका चला रहे हैं लेकिन भालू मवेशियों को निवाला बनाये जाने से ग्रामीणों के सामने आर्थिक संकट की समस्या उत्पन्न होने लगी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर वन विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित कर दिया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो हुई। वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि जंगली जानवर को पकड़ने के प्रसास किए जा रहा हैं।