शंखनाद INDIA/ सतपुली। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन की पौड़ी जिला इकाई के बैठक में विभिन्न मुददों पर चर्चा के साथ ही ज्वलंत समस्याओं और उनके निरकारण हेतु सक्षम मंच पर रखने की बात कही गई। बता दे, बैठक में प्रांतीय अधिवेशन के संबंध में, प्रधानाध्यापकों की प्रतीक्षा सूची के संबंध में, प्रोन्नत/चयन वेतनमान के सम्बन्ध में, वर्तमान में प्रधानाध्यपकों के रिक्तियों का विवरण, वरिष्ठ कनिष्ठ वेतनमान निर्धारण किया जाय, 17140 की लम्बित प्रकरण का समाधान जल्द से जल्द करने, चयन वेतनमान प्रोन्नत वेतनमान में एक वेतन वृद्धि दी जाए, शिक्षकों को 5400ग्रेड पे पर बोनस का दिया जाये, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखा जाए, जनपद कतिपय विद्यालयों में कोटीकरण की विसंगति बहुत समय से चली आ रही है जिसमें नैनीडांडा ब्लाक में राजकीय जूनियर हाईस्कूल चिलाऊ और एकेश्वर ब्लॉक में सिमारखाल विद्यालय का कोटी करण पुनः किया जाए। आगे पढ़े

रविवार को जीआईसी, सतपुली में जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा की अध्यक्ष और जिला मंत्री मुकेश काला के संचालन में हुई बैठक में बरिष्ठ उपाध्यक्ष जयचन्द्र आर्य,कोषाध्यक्ष संजय केडियाल, निवर्तमान प्रांतीय पदाधिकारी दीवान सिंह रावत , भगत सिंह भंडारी, हेमन्त गैरोला और जनपद पौड़ी के ब्लॉक अध्यक्ष /मंत्री/ कोषाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक में ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय समस्याओं को बैठक में रखा गया।जिसमें जनपद द्वारा ब्लॉक स्तरीय मुद्दों को जिला शिक्षा अधिकारियों के मध्य जनपदीय बैठक में पारित महत्वपूर्ण बिन्दुओं को प्रस्ताव के माध्यम से रखा जाएगा।