शंखनाद_INDIA/नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन और सीओपी-26 में शामिल होने के लिए पांच दिवसीय दौरे पर विदेश गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौटते ही कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर अहम बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में बताया कि तीन नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी उन जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिन जिलों में टीकाकरण की रफ्तार बेहत सुस्त है। पीएम की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री देश भर के 40 DM के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे, जहां अब तक कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। बैठक में कई मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है। बैठक उन जिलों पर केंद्रित होगी, जहां उनकी 50% से कम आबादी ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला शॉट लिया है और इससे भी कम प्रतिशत को बीमारी के खिलाफ दोगुना टीका लगाया गया है।
PMO की बैठक के लिए उन जिलों को चयनित कर लिया गया है, जहां टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। PMO ने बताया कि इसके तहत झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय व अन्य राज्यों के 40 जिलों को चयनित किया गया है।