शंखनाद_INDIA/मुंबईः कोविड 19 (Covid 19) का असर देश- दुनिया पर कम हुता नजर आ रहा है, लेकिन अभी तक ये पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और इसका खतरा अब भी मंडरा रहा है। कोविड संक्रमितों की संख्या पहले के मुकाबले कम हुई है लेकिन अब भी हर दिन कई केस सामने आ रहे हैं। इस बीच इन मरीजों में एक नाम फिल्म अभिनेत्री और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर का भी जुड़ गया है।
दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए कहा- “मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और मैंने खुद को होम क्वारंटीन में आइसोलेट कर लिया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वो तुरंत अपना टेस्ट करा लें। साथ ही सभी से मेरा ये भी अनुरोध है कि दिवाली के खास मौके पर सभी अपना बेहद ख्याल रखे।”
इसके साथ ही आपको जानकारी के मुताबिक बता दें मुंबई में शनिवार को कोरोना के 301 ने मामले सामने आए थे। शहरभर में अभी तक 7,55,632 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से 16,244 की मौत हो चुकी है। अभी कोरोना के 3,966 एक्टिव केस हैं।