शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पर दून के रमेश, आकाश और संगीता को स्मार्ट सिटी की ओर से टैब दिया गया। इसके अलावा भी लक्की ड्रा में कई तरह के इनाम निकले। शनिवार को स्मार्ट सिटी परियोजना की ओर से प्रायोजित दूसरे साप्ताहिक लक्की ड्रा का आयोजन कलक्ट्रेट परिसर स्थित ऋषिपर्णा सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के एजीएम जेएस चौहान, सीएमओ डा. मनोज उप्रेती, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह और सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित की उपस्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों ने कूपन निकाले। इस दौरान 18 नागरिकों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। लक्की ड्रा के तहत रमेश, आकाश एवं संगीता वर्मा को सैमसंग टैबलेट प्रदान किए गए।

जबकि, अनीता, चिराग क्षेत्री, जिया उल हक, लक्ष्मी देवी व चंद्रवती को ट्रैक सूट, आशू, नवीन सिंह, शशि, कोमल व रंजीत यादव को स्पोट्र्स शूज और रोशनी देवी, विजय पाल, नरेश पुंडीर, गोविंद सिंह व सविता देवी को टी-शर्ट के लिए चयनित किया गया। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय साप्ताहिक लक्की ड्रा के विजेताओं को धनतेरस के दिन दो नवंबर को शाम पांच बजे परेड ग्राउंड में उपहार दिए जाएंगे।

सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 18 अक्टूबर से पूर्व जहां सात हजार नागरिकों ने दूसरी डोज ली थी, वहीं प्रथम लक्की ड्रा में 18 हजार और द्वितीय लक्की ड्रा तक 43 हजार नागरिक दूसरी डोज ले चुके हैं।