Shankhnaad_INDIA:
पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ यात्रा करने आने वाले हैं। जिस समय मोदी केदारनाथ में होंगे, उसी दिन कांग्रेसी शिवालयों में जल चढ़ाएंगे।
पांच नवंबर को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के हर जिले में स्थित 12 शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।जलाभिषेक में केदारनाथ से लाए गए जल और गंगाजल का प्रयोग किया जाएगा।
पूजा-अर्चना के साथ भाजपा को सनमती दे भगवान भजन गाया जाएगा। कैलाश खैर के गाए भजन को भी गाया जाएगा।
अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि पांच नवंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों को जलाभिषेक से शिवलिंगों को अभिभूषित करेंगे। इधर, पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री केदारनाथ पधारें, बार-बार पधारें, यह उनकी श्रद्धा का विषय है।
मगर केदारनाथ जी के नाम पर राजनीति की मार्केटिंग का उत्तर तो देना ही पड़ेगा।