शंखनाद INDIA / देहरादून : उत्तराखंड में सख्त भू कानून की मांग को लेकर कई संगठनों में आज गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी वक्ताओं ने राज्य में हिमाचल की तरह सख्त भू कानून बनाने की मांग की है। लोगों ने ऐलान किया कि जल्द ही भू कानून को लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा गठित उत्तराखंड भू कानून सुधार समिति को 07 पृष्ठ का विस्तृत ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के विषयगत प्रभारी सचिव महोदय से काफी लम्बी और व्यापक चर्चा हुई है। यह ज्ञापन उत्तराखंड सिविल सोसाइटी की ओर से प्रेषित किया गया है। गैरसैण राजधानी आंदोलन के कर्मठ सिपाही प्रवीण सिंह, उत्तराखंड मे सख्त भू कानून के लिये क्रियाशील व जुझारू प्रभात कुमार, प्रखर समाजसेविका बहिन उमा गौड़ सिसोदिया व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के कर्मठ सेनानी रविंद्र कुमार प्रधान ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे।