शंखनाद INDIA/हल्द्वानी । बेटी के अपनी मर्जी से निकाह करने से खफा सौतेले पिता ने शुक्रवार की शाम बेटी और दामाद के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। भागने पर सौतेले पिता और उसके बेटे ने बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी।कॉलटैक्स निवासी सलीम की बेटी कायनात (19) परिवार की मर्जी के खिलाफ पड़ोसी राजमिस्त्री सलमान (21) के साथ दो महीने पहले कहीं चली गई थी। पुलिस ने दोनों को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया था। एक महीने पहले कायनात ने सलमान से अपनी मर्जी से निकाह कर लिया। दोनों इरफान के घर में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे कायनात अपनी ससुरालियों के घर से मेहंदी लगवाकर पति के साथ निकल रही थी।

आरोप है कि इसी समय पिता सलीम ने बेटे आलम के साथ मिलकर बेटी और दामाद पर चाकुओं से हमला कर दिया। कायनात अपने घायल पति को लेकर वापस ससुरालियों के घर में घुस गई। हमलावरों ने घर में घुसकर दोनों पर हमला कर दिया। बचाव करने में सलमान की बहन निदा (23) के हाथ में भी चोट लग गई। घायल सलमान तो बाहर आकर वहीं सड़क पर गिर पड़ा जबकि घायल कायनात सड़क की ओर भागी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। सलीम बेटी को खींचकर वहीं स्थित अपने रिश्तेदार की छत पर ले गया और बेटे की मदद से उस पर चाकू से हमला कर दिया। पिता और भाई ने कायनात की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां से दो लोगों को हिरासत में ले लिया और शव को मोर्चरी भेज दिया। घायल सलमान का बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। सलमान के पेट और पीठ में चाकू के तीन गहरे घाव हैं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कायनात की सास नसरीन जहां ने पुलिस को सलीम और उसके बेटे आलम के खिलाफ तहरीर दी है। पुुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ शांतनु पाराशर, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। थानाध्यक्ष विमल ने बताया कि कायनात और सलमान घर छोड़कर भागे तो डेढ़ माह पहले पुलिस ने दोनों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। सास नसरीन जहां का कहना था कि सलीम के हाथ में तमंचा भी था।