शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादन। प्रोन्नयन (एमएसीपी) योजना में संशोधन समेत कार्मिकों के वेतन विसंगतियों के प्रकरणों के निपटारे को गठित शत्रुघ्न सिंह समिति ने अपनी रिपार्ट तैयार कर ली है। समिति ने 100 से अधिक कर्मचारी संगठनों को सुना और इससे संबंधित शासन और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारियों के पक्ष भी सुना जाएगा। इसके बाद समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी।
प्रदेश में एमएसीपी, पुरानी पेंशन और वेतन विसंगति समेत विभिन्न प्रकरणों को लेकर कर्मचारी संगठन आंदोलनरत हैं। तमाम संगठन एमएसीपी के स्थान पर पुरानी एसीपी को लागू करने की मांग कर रहे हैं।
इन प्रकरणों का विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर समाधान तलाश करने के लिए सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की है। समिति को सात बिंदुओं पर सरकार को रिपोर्ट सौंपनी है।तकरीबन तीन माह के दौरान समिति ने राज्य के विभिन्न विभागों से जुड़े 100 से ज्यादा कर्मचारी संगठनों का पक्ष सुना है।