शंखनाद_INDIA/दिल्लाः दिल्ली में कोरोना के बाद अब डेंगू तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में मरीजों को रामलीला मैदान में बने कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के LNJP हॉस्पिटल में बेड भरने के चलते मरीजों को यहां शिफ्ट किया गया।

दिल्ली के L.N.J.P Hospital के चिकित्सा निदेश  डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि इस बार डेंगू के काफी ज्यादा मामले आ रहे हैं। डॉ. सुरेश ने बताया कि बुखार की जांच कराने वाले हर दस में से चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। अस्पताल में डेंगू के दो मरीजों की हालत गंभीर हैं। उन्हें ICU में रखा गया है।

RML  अस्पताल के डॉक्टर विकास जैन ने बताया कि यहां कोविड के 11 और डेंगू के 45 मरीज भर्ती हैं। यह संख्या पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर अजय ने बताया कि रोजाना काफी संख्या में डेंगू के मरीज आ रहे हैं, अस्पताल में कोविड के मरीजों की तुलना में डेंगू के करीब चार गुना रोगी भर्ती हैं।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें