शंखनाद INDIA /ऋषिकेश : पुलिस ने नगरपालिका मुनिकीरेती ढालवाला के पूर्व सभासद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुनिकीरेती पुलिस ने पूर्व सभासद को नरेंद्रनगर और अन्य तीन अन्य लोगों को खारास्रोत से गिरफ्तार किया है।
थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक कमलमोहन भंडारी ने बताया कि बीते 10 अक्तूबर को कैलासगेट मुनिकीरेती में बाइक और स्कूटी सवार के बीच बहस हो गई थी। मामला इतना बढ़ा के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई थी। उसके बाद एक पक्ष के पुलकित धींगड़ा पुत्र सुरेंद्र धींगड़ा निवासी राणा प्रतापबाग दिल्ली ने पूर्व सभासद अनुराग पयाल, दीपचंद कुमाईं, रमेश कुमाई और पंकज रावत निवासी मुनिकीरेती समेत 16 लोग और दूसरा पक्ष कुमाईं डेरी मुनिकीरेती के संचालक दीपचंद कुमाई ने आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में तहरीर दी थी। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी। बीते 22 अक्तूबर को थाना मुनिकीरेती पुलिस ने दीपचंद कुमाईं की शिकायत पर पुलकिल धींगड़ा निवासी राणा प्रतापबाग दिल्ली और संदीप राणा निवासी गंगालासी दोगी पट्टी, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया था। सोमवार को थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष के चार लोग अनुराग पयाल, दीपचंद कुमाईं, रमेश कुमाईं और पंकज रावत निवासी मुनिकीरेती को भी गिरफ्तार कर दिया है। जिसमें थाना पुलिस ने अनुराग पयाल को नरेंद्रनगर और अन्य तीन लोगों को खारास्रोत मुनिकीरेती से गिरफ्तार किया है।