शंखनाद INDIA/ शिमला। रामपुर मंडी लोकसभा सीट और जुब्ब्ल कोटखाई विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रामपुर व आनी डिपों की अधिकतर बसें चुनावी डयूटी पर रहेगी। जिससे दर्जनों ग्रामीण रूट पूरी तरह से प्रभावित रहेगें।
रामपुर व आनी डिपो में कुद 112 बसें हैं, जिनमें से करीब 73 बसें चुनाव ड्यूटी पर रहेगी और करीब 20 से 25 बसें तो ऐसी हैं जो काम न होने के कारण कई दिनों और महीनो से निगम की कार्यशाला में खड़ी है। इन छह दिनों में निगम के अधिकारियों के भी रामपुर व आनी के दर्जनों रूटों पर बस सेवा बहाल करने में काफी मुश्किलों से दो चार होना पड़ेगा और इसके साथ साथ लोगों को भी कई तरह की परेशानियों से का सामना करना पड़ेगा।
अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने इस बात की पुष्टि करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से यातायात को बसों के चुनावी डयूटी से लौटते ही। 2 नवंबर से रूट पर सामान्य रूप से भेज दिया जाएगा।