शंखनाद INDIA/ शिमला। 23 अक्टूबर को शाम करीब 4.30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि कुछ ट्रेकर्स ब्रुआ कांडा में बर्फबारी के चलते फंसे हुए है जो की रोहड़ू से सांगला के लिए ट्रेकिंग कर रहे थे। इस सूचना पर एक पुलिस बचाव दल (QRT के 11 अधिकारी और पुलिस चौकी करछम से 3 अधिकारी) ब्रुआ कांडा के लिए रवाना हुए जो रात को करीब 12.30 बजे शिविर स्थल पर पहुंचे, जहां 4 ट्रेकर्स मिले और उन्हें बचा लिया गया है।

02 घंटे की ट्रेकिंग के बाद, बचाव दल को अन्य 6 ट्रेकर्स मिले, जिसमें एक व्यक्ति घायल और बेहोश पाया गया।  पुलिस टीम ने सभी को रेस्क्यू कर लिया है।  उन्होंने बताया कि अन्य 3 ट्रेकर्स की मौत हाइपोथर्मिया के कारण हुई है।  इलाके में रात में भारी बर्फबारी के कारण पुलिस बचाव दल उस स्थान पर नहीं पहुंच सका।

इन 10 ट्रेकर्स को रिकांगपियो अस्पताल लाया जा रहा है।  मौके पर एंबुलेंस भी भेजी गई है, जहां से बचाए गए लोगों को सड़क पर लाया जा रहा है।  रविवार को 3 मृत व्यक्तियों को लाने के लिए ITBP की एक बचाव टीम को इलाके में भेजा गया है।

समूह में कुल 13 ट्रेकर्स थे।  (मुंबई=12, दिल्ली=1)।  सभी 3 मृतक व्यक्ति मुंबई (महाराष्ट्र) के हैं। पुलिस टीम ने लगातार 24 घण्टे तक अपनी जान की परवाह किए बिना विषम परिस्थितियों में इस बचाव अभियान को अंजाम दिया। पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य के कारण इन 10 लोगों को बचाया जा सका।