शंखनाद INDIA/ चंपावत : चंपावत पुलिस के हाथ एक बड़ा कारनामा लगा हैं। जिसमे दिल्ली से मालिक के घर से करीब-करीब ढाई करोड़ के जेवर और नकदी लूट लिए गए हैं। जिसके बाद उन नेपाली नागरिकों को धर -दबोच लिया गया हैं। उनके पास से 14 लाख रुपये के जेवर और एक लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई है। आगे पढ़े
पुरी खबर का सम्पूर्ण विवरण
बता दे, पुलिस शनिवार रात नेपाल जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी बीच एनएचपीसी गेट के पास दो संदिग्ध लोगों को रोक कर तलाशी ली तो उनके पास सोने, हीरे के आभूषण, सात कीमती हाथ घड़ियां एवं नकदी बरामद हुई। बरामद जेवर की कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है। एक लाख तीन हजार रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद हुई है। कुल लूट करीब ढाई करोड़ रुपये की बताई जा रही है। आरोपियों के पास मिले आधार एवं नेपाली नागरिकता कार्डों में भी भिन्नता पाई गई। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नेपाल के डोटी वार्ड संख्या एक निवासी करन सार्की एवं नेपाल के मटिहामी जिला महोत्तरी वार्ड संख्या नौ निवासी राजू मल्ला हैं।
तीन से थे घरेलू नौकर
ये दोनों लाजपत नगर दक्षिणी दिल्ली के पंजाबीबाग निवासी व्यवसायी अदीप सिंह बिंद्रा के घर में तीन साल से घरेलू नौकर थे। उन्होंने 22 अक्टूबर की रात के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था। पूरे परिवार के बेहोश होने पर उन्होंने जेवरात और नकदी लूटी। दोनों आरोपी बस में सवार होकर दिल्ली से बनबसा पहुंच गए थे। इन आरोपियों पर यहां आईपीसी की धारा 411/420/467/468/471 एवं सीआरपीसी की धारा 41/102 के तहत मुकदमा दायर किया गया है।
वही इस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के पंजाबीबाग थाने में भी 23 अक्तूबर को आईसीसी की धारा 381/328/34 में मुकदमा दर्ज किया गया है। लूटी गई संपत्ति और लूट में शामिल लोगों की संख्या की जांच की जा रही है।