शंखनाद INDIA/ हिमाचल : हिमाचल से एक ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आई हैं। जिसमे देश के सबसे लंबे रूट पर अब साढ़े आठ महीने बाद ही एचआरटीसी की बस चल पाएगी। 1026 किलोमीटर लंबे लेह-दिल्ली रूट पर 15 अक्टूबर से बस सेवा बंद कर दी गई थी । वही अब इस रूट पर अगले साल जून के बाद ही बस का संचालन हो पाएगा। आगे पढ़े

बता दे, इस साल एचआरटीसी के केलांग डिपो ने दिल्ली-मनाली-केलांग से लेह के लिए अटल टनल रोहतांग के रास्ते एक जुलाई से बसों का संचालन किया। साढ़े तीन महीने बाद ही इस रूट पर बस संचालन बंद करना पड़ा है। यह रूट 15 अक्तूबर से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया जाता है।