शंखनाद_INDIA/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले में निकाह के दौरान बराती व घराती आपस भिड़ गए। बताया जा रहा है की भिड़ंत दहेज की मांग को लेकर हुई थी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। मारपीट में दूल्हे की मां समेत 5 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को CSC में उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाने में केस दर्ज करा दिया।

देहात कोतवाली क्षेत्र के हटीले गांव निवासी लियाकत ने अपने बेटे का निकाह रिसिया थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय आरिफ की बेटी हिना के साथ तय हुआ था। तय निकाह के अनुसार रिजवान रविवार शाम को बरात लेकर लड़की के घर पहुंचे। आरोप है कि निकाह के दौरान चढ़ावा को लेकर विवाद शुरू हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गई।

विवाद में बरात में शामिल होने आए दूल्हे की मां नजमा, शराफत, गुलफाम, मुन्नी तारा समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रिसिया CSC में भर्ती कराया गया है। लड़की के भाई पप्पू का कहना है कि लड़के वालों ने दहेज में बाइक न देखकर भड़क गए और विवाद शुरु कर दिया। जबकि दूल्हे पक्ष की ओर का कहना है कि जैसे ही निकाह के दौरान जेवरात चढ़ाया गया, वैसे ही कम जेवर होने की बात कहकर लड़की वाले आक्रोशित हो उठे और विवाद करने लगे।