शंखनाद INDIA । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरकार टी20 विश्व कप में जीत नसीब हो ही गई। रविवार को खेले गए मुकाबले में कप्तान बाबर आजम और रिजवान की खेली गई नाबाद पारी ने टीम को एकतरफा जीत दिलाई। इस जीत के बाद हर तरफ इन दोनों ही बल्लेबाजों की तारीफ की जा रही है जबकि मैच को टीम के युवा तेज गेंदबाज बनाया था।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान कोहली ने 57 रन की पारी खेली जबकि रिषभ पंत ने 39 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए जीत का लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंद पर 68 जबकि रिजवान ने 55 गेंद पर 79 रन बनाए। जिसके बाद पाकिस्तान ने 10 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में प्लेयर आफ द मैच चुना गया तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को।
शाहीन ने मैच में किया कमाल
कप्तान बाबर ने टास जीतकर गेंदबाजी चुना और पहले ओवर के लिए शाहीन को गेंद थमाई। ओवर की चौथी गेंद पर ही टी20 के सबसे बड़े बल्लेबाजी रोहित शर्मा को उन्होंने आउट कर दिया। बिना कोई रन बनाए वह lbw होकर वापस लौटे। इसके बाद अपना अगला ओवर करने आए शाहीन ने पहली ही गेंद पर इन फार्म केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया।