शंखनाद_INDIA/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अपहरण की एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। MNC के अधिकारियों को लेकर जा रही कार बाइक सवार बदमाशों ने हाईजैक कर लिया। बाद में पुलिस ने जब ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और दबाव बना तब बदमाशों ने MNC के अधिकारियों को कार समेत रिहा कर दिया। घटना के पीछे नौकरी के लिए दबाव बनाने का प्रयास वजह बताया जा रहा है। जब औरैया जिले में गेल पाता पेट्रोकेमिकल संयंत्र में काम कर रही एक MNC के अधिकारी कार से जा रहे थे। तभी कुछ बाइक सवार बदमाश कार का पीछा करने लगे।
बाइक सवार बदमाशों ने बैसुंधरा और पाता प्लांट के बीच कार को ओवरटेक करने की कोशिश की और कार को रोक लिया। हथियार के बल पर जबरन बदमाश कार में घुस गये और सभी लोगों को बंधक बना लिया। कार सवार लोगों का अपहरण कर उसी कार से बदमाश लोगों को अज्ञात स्थान पर ले गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में सनसनी मच गई।
बड़ी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की और आस-पास के इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। वहीं चारों ओर से दबाव बनता देख बदमाश घबरा गये और 3 घंटे के अंदर ही सभी लोगों को सुरक्षित कार समेत रिहा कर दिया औरैया के SP अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोगों को सकुशल छुड़वा लिया गया है। किसी को भी कोई हानि नहीं पहुंची है। पुलिस लगातार उन बदमाशों को खोजने की कोशिश कर रही है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक एक आरोपी की पहचान दीपू यादव के तौर पर हुई है जबकि बाकी आरोपियों की जांच के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है।