शंखनाद_INDIA/शिमला: इस बार दिवाली पर बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए HRTC अतिरिक्त बसें चलाएगा। इतना ही नहीं इस बार दिल्ली, चंडीगढ़ व बद्दी से भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधाओं के लिए HRTC ने ऑनलाइन पोर्टल पर बुकिंग भी शुरू कर दी है, यानी कि अब लोगों को बसों में सफर करने के लिए किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा, वह ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं।
बता दें कि दिवाली पर शाम 5:00 बजे तक लोग बसों में सफर कर सकेंगे। वही शाम 5 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 8:00 बजे तक लोकल रूटों पर बस सेवाएं बंद रहेगी। HRTC के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि इस बार दिवाली पर लोगों को अपने गृह स्थानों पर पहुंचने के लिए HRTC द्वारा अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, ताकि लोग अपने घर अपने परिवार वालों के साथ दिवाली मना सकें।