शंखनाद_INDIA/मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स केस NCB अधिक से अधिक सुबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। अब NCB आर्यन खान द्वारा हटाये गए Whats App मैसेज को फिर से रिकवर करने जा रही है। व्हाट्स एप के साथ ही लैपटॉप और अन्य गैजेट्स से भी मैसेज रिकवर कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही NCB आर्यन खान की बैंक डिटेल भी निकाल रही है।

NCB आर्यन खान द्वारा रुपयों के लेन-देन की जानकारी चाहती है। NCB को बैंक डिटेल से पता लग सकता है कि ड्रग्स खरीदने के लिए क्या बैंक अकाउंट के जरिये रुपयों का लेन-देन हुआ। NCB के अनुसार, डिलीट किये गए संदेश भी आर्यन खान के खिलाफ अहम सबूत साबित हो सकते हैं।

आर्यन खान की व्हाट्स एप चैट के आधार पर ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय से NCB ने पूछताछ कर रही है। NCB का दावा है कि आर्यन खान और अनन्या पांडेय के बीच हुई चैट में ड्रग्स का जिक्र हुआ था। बता दें कि आर्यन खान की जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। इससे पहले NCB सबूत जुटाने में लगी हुई है,  और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल निकालने के साथ ही ये भी जांच कर रही है कि आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों का पैसा कमाने का जरिया क्या है।