शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून। एमडीडीए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में घोटालों और घपलों को लेकर विभाग हमेशा चर्चा में बना रहता है मामला मकान के नक्शें को  पास करवाने को लेकर है। विभाग के अधिकारियों ने सरकारी फीस को अपने खाते में डलवाकर जहां सरकारी धन को क्षति पहुँचाई वहीं अपने लिए निजी फाय़दा पहुँचाने का काम किया।

एमडीडीए में सुविधा शुल्क को लेकर हमेशा से ही विभाग चर्चाओं में बना हुआ है।  लिए जमा फीस तीन लोग ने फर्जीवाड़ा करके अपने बैंक खातों में डलवा ली। प्रेमनगर थाना पुलिस ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर एक महिला समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि मामले में एमडीडीए के कुछ कार्मिकों के शामिल होने की भी आशंका है।

शिकायतकर्त्ता राकेश त्यागी निवासी ग्राम कोल्हूपानी नंदा की चौकी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि जिया हास्टल को बेचने के लिए उन्होंने विजय यादव निवासी रेल विहार गुरुग्राम, हरियाणा के साथ अनुबंध किया था।

इस संबंध में उन्होंने 2019-20 में एमडीडीए में नक्शा पास करवाने के लिए नौ लाख 25 हजार रुपये आनलाइन फीस जमा करवाई थी। देखना है कि इन भ्रष्ट अधिकारियों पर विभाग व शासन कबतक संज्ञान लेगा ये देखना अभी बाकि है।