शंखनाद INDIA/ हरिद्वार : हाल ही में उत्तराखंड के हरिद्वार से आप सभी ने एक खबर तो सुनी होगी। जिसमे एक बांग्लादेशी हरिद्वार के कलियर क्षेत्र का रहने वाला था। जो की आधार कार्ड भी अपने पास रखा हुआ था। फ़िलहाल, उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। खुफिया एजेंसियों ने प्रदेश में रोहिंग्या और बंग्लादेशियों की घुसपैठ की आशंका जताई है, और ये आशंका निर्मूल नहीं है। पकड़े गए बंग्लादेशी के पास से भारत का आधार कार्ड बरामद हुआ। आगे पढ़े

मामला कलियर क्षेत्र से जुड़ा है। जहां से खुफिया विभाग की टीम ने एक बंग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वो 15 दिन पहले बंग्लादेश से चोरी-छिपे कलकत्ता आया था। वहां से दिल्ली गया। उसके बाद वो कलियर में अपनी परिचित महिला कुसुम के पास मजदूरी करने के लिए आया था। पुलिस ने उसे कलियर के किलि किलि साहब बस्ती से पकड़ा है। जांच के दौरान आरोपी के पास से दो आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद हुए। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पकड़े गए बंग्लादेशी नागरिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।  खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट और अन्य माध्यमों से सरकार तक पहुंची शिकायतों के बाद राज्य सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं। जिलों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र विशेष में जमीन की खरीद-फरोख्त पर भी नजर रखी जा रही है।