शंखनाद_INDIA/बिहार: पंचायत चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रचार वाहन पर लगे लाउडस्पीकर जब्त करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर कल धनरुआ के मोरियावां मुसहरी गांव के समीप पुलिस और मुखिया प्रत्याशी समेत समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई। स्थिति नियंत्रित करने को पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़े।

ग्रामीणों के पथराव करने पर पुलिस जान बचाकर भाग खड़ी हुई। बाद में दलबल संग पुलिस गांव में फ्लैग मार्च करने पहुंची तो गोलबंद ग्रामीण पुलिस वालों से भिड़ गए। इसी बीच पथराव व फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से जहां मारियावां के रोहित कुमार उर्फ लल्लू की मौत हो गई।

वहीं, तीन अन्य ग्रामीण विजिन्द्र कुमार, मिलन कुमार व नीरज कुमार गोली लगने से घायल हो गए। इनमें विजिन्द्र व मिलन को पीएमसीएच भेजा गया है। देर रात शव कब्जे में लेने के लिए पुलिस गांव पहुंच गई थी। जानकारी के अनुसार, हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक की मौत हो गई। घटना में एक दर्जन से अधिक पुलिसवाले भी घायल हो गए हैं और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।