शंखनाद INDIA/ अल्मोड़ा : छात्र संघर्ष समिति नेताओं का जमकर गुस्सा फूटा हैं। जिसका कारण तालाबंदी के बाद भी कोई परिणाम नहीं घोषित होना हैं। बता दे,छात्र संघर्ष समिति ने यह फैसला किया हैं कि अब दो दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर 25 अक्तूबर से भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी। परिसर प्रशासन को ज्ञापन सौंप सभी मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई हैं। वही छात्र नेताओं ने कहा कि बृहस्पतिवार को उन्होंने छात्रसंघ चुनाव कराने, सेल्फ फाइनेंस की सीटों को समाप्त कर सामान्य में लाने समेत तमाम मांगो को लेकर आंदोलन किया। परिसर में तालाबंदी की। इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। कहा कि सेल्फ फाइनेंस में पिछले सत्र के मुकाबले दोगुनी फीस वसूली जा रही है जो छात्र हितों से खिलवाड़ है। उन्होंने परिसर प्रशासन को ज्ञापन सौंप जल्द समस्याओं के हल की गुहार लगाई।
वही इस पर उज्जवल जोशी, चंदन बहुगुणा, संजू सिंह, पुनीत प्रभात, राहुल अधिकारी, पंकज फर्त्याल, गोपाल मेर, दिव्य जोशी आदि शामिल थे।