शंकनाद_INDIA/जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन की यात्रा पर आज जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। घाटी में पिछले कई दिनों से जिस तरह आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं, उसे देखते हुए गृह मंत्री का ये दौरा काफी अहम होन वाला है। इस महीने आतंकियों ने 11 आम नागरिकों को निशाना बनाया है। गृह मंत्री तीन दिन के दौरे के दौरान घाटी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे, इस दौरान वह मंत्री, पंचायत सदस्यों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 A को खत्म कर दिया गया था जिसके बाद से लगातार सबकी निगाह गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे पर थी।
तीन दिन के दौरे के पहले दिन आज अमित शाह श्रीनगर पहुंचेंगे फिर अगले दिन जम्मू का दौरा करेंगे। सूत्रों कि माने तो गृहमंत्री शाह के दौरे से पहले आतंकी संगठन इसलिए और सक्रिय हुए हैं ताकि गृहमंत्री अपना दौरा रद्द कर दें लेकिन गृहमंत्री शाह ने और मजबूती से इस दौरे को लेकर सक्रियता दिखाई। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है।
अमित शाह के इस दौरे के पहले आतकंवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज की 50 कंपनियां तैनात की गई है। सूत्रों के मुताबिक NIA ने आतंकी साजिश करने के आरोप में कुलगाम, शोपियां और पुलवामा से आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल बीते चार साल से हो रहा है, लेकिन गैर मुस्लिमों और प्रवासी श्रमिकों की बस्तियों में निगरानी के लिए पहली बार इन्हें लगाया गया है। प्रशासन ने इनका इस्तेमाल हाल ही में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद शुरू किया है। करीब 20 ड्रोन श्रीनगर शहर के ही विभिन्न हिस्सों में उड़ाए जा रहे हैं।