शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,बागेश्वर: पिंडारी, सुन्दरढुंगा एवं कफनी ग्लेशियर क्षेत्र में फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। पिण्डारी ग्लेशियर ट्रेक में जो 33 लोग फंसे थे, सभी लोगों को लेकर रेस्क्यू टीमें बागेश्वर पहुंची और यहां से मेडिकल जांच के बाद उन्हें उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया।

इनमें वाछम निवासी केशर सिंह दानू, नैनीताल के रामनगर क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी हर्षवर्धन मनराल, सुमन मनराल ,गरिमा रावत व गौरव रावत, कोलकाता के कोशिक घोष, मुंबई के अनिरूध ढम्ढेरे, मिलिन्द सकपाल व शरद सावंत, महाराष्ट्र के चन्द्रशेखर जैन, भराड़ी के पवन सिंह दानू, दोफाड़ के विनोद सिंह, बागेश्वर के झूनी निवासी गोविन्द सिंह , कोलकाता के प्रसून पंजा, देवाशीष दास, प्रवीर सेन व सोभिक सामन्त, पश्चिम बंगाल के बप्पा माझी, डॉ, ऋतुपर्णा डे व देवराज दास, लाजरस के सान्ताषी, लमताषी, संगपा व सिरिंग, भीमताल के प्रमोद चौधरी और मोहित कुमार के अलावा 6 विदेशी पर्यटक यूएसए के फिलिप जेट, ऐलिजाबेथ, थीमोथे कपूर, फिल्लिप्स, क्रिसचन किल व नाथन एन्ड्रो शामिल हैं।