शंखनाद INDIA/उत्तराखंड: बीते दिनों पहले उत्तराखंड में कहर बरपाने के बाद मौसम के तेवर एक बार फिर बदलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज और कल मौसम करवट बदल सकता है। कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। फिलहाल कहीं भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई है।
लेकिन, पहाड़ी क्षेत्रों में लोग अब भी दहशत में हैं। अगले दो दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान की ओर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंच सकता है।
जिससे उत्तराखंड में नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।