शंखनाद INDIA/चमोली। ग्राम सभा हाट के ग्रामीणों ने अपने पैतृक गांव हाट मे ध्वस्तीकरण कार्यवाही के एक महीने पूरे होने पर एक दिन का अनशन रखा। ग्रामीण आक्रोशित है कि अभी तक आज तक ग्रामीणों की मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

मुख्यमंत्री से ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल मिला था मुख्यमंत्री जी ने अपने प्रमुख सचिव को ग्रामीणों के मुद्दों पर बातचीत के लिए नियुक्त किया था । जिलाधिकारी चमोली ने आजतक ग्रामीणों की मांगों पर कोई बैठक नहीं की।

इससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने कहा की यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण परियोजना अधिकारियों के कार्यालयों और उनके निवास पर धरना देंगे।