शंखनाद_INDIA/उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज कांग्रेस के चुनावी वादों को जनता से छल और लोकलुभावन करार देते हुए सवाल उठाया, कि इन पर कौन व कैसे विश्वास करेगा, साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा है।

बसपा प्रमुख मायावती ने आज ट्वीट किया की ”कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत भाजपा व सपा की तरह ही अनेक प्रकार के लोक लुभावन वादे करने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है,  लेकिन प्रश्न यह है कि इन पर विश्वास कौन व कैसे करें।”

मायावती ने दूसरे ट्वीट में कांग्रेस शासित राजस्थान और पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा,  ”कांग्रेस की राजस्थान व पंजाब में सरकार है तो क्या इन्होंने ऐसा कुछ वहां करके दिखाया है जो लोग उनकी बातों पर यकीन कर लें, नहीं किया है तो फिर लोग उनपर विश्वास कैसे करें? यही वजह है कि कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियों के दावों व वादों के प्रति जन विश्वास की घोर कमी है।