शंखनाद INDIA/ पौड़ी : मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सभी गवर्नमेंट इंटर कालॅज/हाई स्कूलों के प्रिंसिपल/हेडमास्टर से 17/18 अक्तूबर को हुई बारिश से स्कूलों को हुए नुकसान पर रिपोर्ट मांग है। उल्लेखनीय है 17/18 अक्तूबर को हुई भारी बारिश से राज्य के अधिकांश जिलों में खासे नुकसान की सूचना है। केंद्रीय गृह मंत्री नुकसान का जायजा ले चुके हैं। शासन के निर्देशों के क्रम में विभागीय अधिकारियों ने नुकसान ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। ताकि शासन नुकसान का ब्योरा केंद्र के सम्मुख रख सकें।

इसी क्रम में मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावी सिंह बिष्ट ने सभी गवर्नमेंट इंटर कालॅज/हाई स्कूलों के प्रिंसिपल/हेडमास्टर से रिपोर्ट मांग की है। रिपोर्ट में बारिश से स्कूल परिसर को हुए किसी भी प्रकार के नुकसान, जलभराव या नुकसान की संभावना पर रिपोर्ट मांगी है। स्कूलों से उक्त रिपोर्ट को संकलन का जिम्मा खंड शिक्षाधिकारियों को सौंपा गया है। दो दिन के भीतर ब्लॉकों से रिपोर्ट मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय तक पहुंचाई जाएगी। सीईओ के स्तर से जिले के सभी स्कूलों की रिपोर्ट जिलाधिकारी के साथ स्कूली शिक्षा निदेशालय तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।