शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली : आज के दौर में बिना इंटरनेट के कुछ भी काम करना आसान नहीं लगता हैं। आज इंटरनेट का होना अनिवार्य हो गया हैं। जैसे खाने के लिए भोजन का होना और घूमने के लिए कपड़ो का होना। ठीक उसी प्रकार इंटरनेट भी हमारे लिए अति महत्वपूर्ण हैं। आज हम सभी के पास स्मार्टफोन हैं जिसमे इंटरनेट का होना अनिवार्य हैं। यदि इंटरनेट न हो तो यह स्मार्टफोन केवल एक कचरे का डब्बा ही हैं। वही स्मार्टफ़ोन में आजकल सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। उन्ही में से एक बहुत ही ज्यादा कॉमन सॉफ्टवेयर हैं “व्हाट्सअप ” आज आपको हम यह बताने वाले हैं इसका इस्तेमाल भी आप सभी बिना इंटरनेट की मद्दत से कर सकते हैं। कई बार मोबाइल में इंटरनेट ना होने की वजह से लोग सोच में पड़ जाते हैं कि व्हाट्सएप पर किसी को फोटो या वीडियो कैसे भेजें। तो इसके लिए एक तरीका है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक-एक स्पेशल सिम कार्ड खरीदना होगा, जिसका नाम “चैटसिम” है। इस सिम को आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर चैटसिम की वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते हैं। चैटसिम की कीमत 1,800 रुपये है और इसकी वैधता एक साल की है, यानी 1,800 रुपये में आप इस सिम का इस्तेमाल एक साल तक कर सकते हैं और बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, वी चैट, टेलीग्राम जैसे एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक साल के बाद सिम को फिर से रिचार्ज करने की जरूरत पड़ती है। चैटसिम की खासियत ये है कि यह किसी भी मोबाइल फोन में लग जाएगा और यह देश से लेकर विदेश तक हर जगह काम करेगा, यानी आप कहीं भी रहें, चैटसिम के माध्यम से आप व्हाट्सएप पर हमेशा एक्टिव रह सकते हैं।