शंखनाद INDIA / देहरादून : आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया हैं। जिस वजह से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं, कभी खाते से ही एक लिंक के जरिए सिर्फ क्लिक करने के बाद सम्पूर्ण धनराशि उड़ जाती हैं। तो कभी सिर्फ हल्की सी गलती होने पर ही खाता खाली हो जाता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं दरअसल, देहरादून के ही एक युवक का ई-मेल आईडी किसी ने हैक करने के बाद सभी को पैसो की मांग के मैसेज भेजे हैं। जिसके बाद ई-मेल आईडी के परिजनों ने उस पैसो की डिमांड के चलते उन्हें यह धनराशि दे दी। जिसके बाद जब यह बाद युवक को पता चली तो उसके होश उड़ गए।
एसओ रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि डॉ. आशा वर्मा निवासी एकता विहार ने शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके रिश्तेदार धर्मपाल वर्मा की ई-मेल आईडी किसी ने हैक कर ली थी। धर्मपाल इंग्लैंड में रहते हैं। इस मेल एड्रेस से परिचित को मैसेज किया गया कि उनके बेटे चर्चित वर्मा का दिल की सर्जरी होनी है। इसके लिए उन्होंने एक रुपये मांगे। परिचित ने बताए गए खाते में एक लाख रुपये जमा करा दिए। अगले ही दिन फिर एक ई-मेल आई। उसमें 30 हजार रुपये मांगे गए थे। इस बीच धर्मपाल ने भी परिचितों को बता दिया कि उनका ई-मेल एड्रेस हैक हो गया है। इसी से ठग रुपये मांग रहे हैं। साइबर थाने ने इस मामले में जांच की। एसओ ने बताया कि वहां की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।