शंखनाद INDIA/ चमोली : उत्तराखंड में आई 2 दिन की बारिश ने अफरा-तफरी मचा कर रख दी हैं। जिसकी वजह से नैनीताल झील से लेकर पहाड़ो से लगातार कुछ न कुछ प्राकर्तिक घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी एक ताज़ा घटना सामने आई हैं जिसमे चमोली जिले के नारायण बगड़ पंती बाज़ारो के बीचों-बीच पहाड़ो से मलबा आने लगा हैं। अब आप खुद इन तस्वीरो से अंदाज़ा लगा सकते हैं किस प्रकार सुबह तकरीबन 8 : 15 पर राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ रडांग बैंड, बेनाकुली, लामबगड़, हाथी पर्वत, मारवाड़ी में मलवा आने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया। इसके अलावा पिंडारी नदियों का भी जलस्तर बढ़ने की कगार में हैं। भले ही अब यह बारिश थम गयी हैं परन्तु अब बारिश के बाद भयंकर स्थिति सामने बनकर आ रही हैं। आप तस्वीरो को देखे
नैनीताल की भी कुछ अपडेट की और नज़र घुमाए
- जनपद नैनीताल के विभिन्न स्थानों में फंसे यात्री एवं पर्यटक निम्न स्थानों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं ।
- नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
- भवाली में फंसे हुये पर्यटक/यात्री भीमताल से होते हुए वाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं ।
- गेठिया में फंसे हुए यात्री/पर्यटक वाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
नैनीताल क्षेत्रांतर्गत वर्तमान समय पूर्णरूप से बाधित मार्ग
- नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।
- रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
- भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
- हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
- काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
- भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
- नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
- खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।