शंखनाद_INDIA/उत्तराखंड: उत्तराखंड में आई आपदा कुछेक के भ्रष्टाचार के दाग़ भी धुल गई। ऑल वेदर सड़क परियोजना में बना चल्थी का पुल है का पुल भी नदी के उफान के कारण ढह गया। पुल के निर्माण कार्य शुरू से ही विवादों में था।
पुल निर्माण की शिकायत पर तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जाँच के आदेश दिए थे।चम्पावत DM विनीत तोमर ने जाँच के लिए पिथौरागढ़ के एस.ई जे.पी.गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी।तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने सितम्बर के आस पास जांच पूरी कर ली थी और बताया जाता है कि पुल निर्माण सामग्री के नमूने लेकर परीक्षण हेतु भी भेज दिये गये थे, लेकिन उसे वहीं दबा दिया गया।