शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून: उत्तराखंड  में आई आपदा के बाद बचाव एवं राहत कार्यों में सेना और वायुसेना की मदद भी ली जा रही है।जिससे पीड़ितों को ग्रस्त इलाकों से जल्द से जल्द निकाला जा सकें । केंद्र सरकार के निर्देश पर वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर यहां तैनात किए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन और टीमें उत्तराखंड भेजी जा रही हैं, जबकि उसकी दो टीमें पहले ही मोर्चे पर डटी हैं।

एसडीआरएफ व जल पुलिस की पांच-पांच अतिरिक्त टीमें भी कुमाऊं भेजी गई हैं।प्रदेश में मौसम का बिगड़ा मिजाज जनजीवन पर भारी पड़ा है। अतिवृष्टि और भूस्खलन के कारण पिछले दो दिनों में 47 से अधिक व्यक्तियों को जान गंवानी पड़ी है। साथ ही बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

इसके साथ ही सरकार ने बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर शुरू किए हैं। केंद्र सरकार भी इसमें जनता का पूरी तरह से सहयोग कर रही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में स्थिति की जानकारी ली और  साथ ही बचाव एवं राहत कार्यों में राज्य को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें