शंखनाद INDIA/ देहरादून : राजधानी के अस्पतालों में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। ओपीडी काउंटर पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। सोशल डिस्टिंसिंग न होने के कारण कोरोना का खतरा बना हुआ है। इंद्रेश अस्पताल मे आज मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी। सीजीएचएस काउंटर पर लगी लाइन में सरकार द्वारा बनाए गए कोविड़ प्रोटोकॉल का कहीं भी पालन नहीं किया जा रहा था। लोग एक दूसरे के बिल्कुल पास ही लाइन में खड़े थे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए यहां पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी।
बता दे, सीजीएचएस काउंटर पर कई तरह की अव्यवस्थाएं हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अस्पताल प्रबंधन ने किसी तरह की कोई रियायत नहीं कर रखी है। इसके कारण उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में इलाज के लिए आए वरिष्ठ नागरिकों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इलाज के लिए कारगी से आए 65 वर्षीय रंजीत नेगी ने बताया कि वह बहुत देर तक खड़े नहीं रह सकते हैं, लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग व्यवस्था करने की मांग की है।