शंखनाद_INDIA/उत्तर प्रदेश: आज पूरे देश में ट्रेनों का पूरी तरह से जाम रहेगा। किसान मजदूरों के पक्ष में आज देशभर से लाखों लोग रेल की पटरी पर पहुंचेंगे। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर आज 6 घंटे के लिए राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन का ऐलान किया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने आज एक राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोकने के लिए अपने सभी किसान संघों से यह आह्वान किया। इस दौरान किसान मोर्चा ने सभी से रेलवे संपत्ति को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं करने और शांतिपूर्वक आंदोलन में हिस्सा लेने का ऐलान किया है।
साथ ही कहा गया है कि यह स्पष्ट है कि अजय मिश्रा केंद्र सरकार में गृह मामलों के राज्य मंत्री हैं, ऐसे में इस मामले में न्याय मिलने की संभावना नहीं है. “उन्होंने अपने भाषणों में हिंदुओं और सिखों के बीच नफरत, दुश्मनी और सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा दिया। टेनी के वाहन को शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए इस्तेमाल किए गए थे।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 8 लोगों ने अपनी जाने गवाई थी जिसमे से चार किसान थे। किसानों ने यह आरोप लगाया था कि आशीष मिश्रा ने जानबूझकर किसानों के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ाई थी, जिसमे किसानों की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते वक्त आशीष मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले की सरकार द्वारा बनाई गई समिति जांच कर रही हैं।